दरभंगा, दिसम्बर 24 -- बेनीपुर, निजी संवाददाता। अतिक्रमण हटाने के चंद दिनों बाद पुनः बेनीपुर एवं आशापुर में अतिक्रमणकारियों ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। बेनीपुर भारत चौक से आंबेडकर धर्मशाला तथा टावर चौक आशापुर में सड़क की जमीन पर फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद नियमित निगरानी नहीं करने का नाजायज फायदा उठाने लगे हैं। बेनीपुर पेट्रोल पंप से लेकर ग्रामीण राजस्व हाट तक सड़क के भूमि पर दोनों तरफ सब्जी, फल, वस्त्र आदि फुटपाथी दुकानदार धड़ल्ले से दुकान चलाने लगे हैं, जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। सबसे बदतर हालत टावर चौक आशापुर में हो गयी है। फल विक्रेता अपना कार्टन सड़क की जमीन पर फैलाकर दुकानदारी कर रहे हैं। इसको देख कर दूसरे फूटपाथी भी बेहिचक पथ की जमीन पर दुकान लगाने लग...