रिषिकेष, नवम्बर 16 -- कथा मर्मज्ञ स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि एक सक्षम मित्र को अपने अन्य मित्रों को भी सक्षम बनाने का प्रयास करना चाहिए। तभी समाज से निर्धनता समाप्त हो सकती है। रविवार को ग्राम डांडी बड़कोट स्थित भगवती सदन में नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत पित्रमोक्ष कथा के अंतिम दिन पंचांग पूजन के पश्चात लक्ष्मी नारायण महायज्ञ किया गया। व्यासपीठ पर विराजमान नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा मिलन का बड़ा ही सुंदर और मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला अपने आप में कोई विशेष संदेश लिए हुए है। उन्होंने सात वर्षीय कान्हा द्वारा सात कोसीय गोवर्धन पर्वत को सात दिनों तक अपनी छोटी उंगली पर उठाने की गिरिधर (गिरिधारी) लीला का उल्लेख किया। कहा कि ग...