कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटो 10-क्षतिग्रस्त नाली दिखाते मोहल्ले के लोग।फोटो 11-टूटी नाली से हुआ जलभराव। फोटो 12-प्रवीन पांडेय। फोटो 13-सनी मिश्रा। फोटो 14-योगेंद्र मिश्रा। फोटो 15-विकास चौबे। -हादसों का सबब बन रही गूदरगढ़ा तालाब के पास क्षतिग्रस्त नाली -कई बार शिकायत के बाद भी नहीं कराई गई मरम्मत छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सराफान-दीक्षितान सीमा पर स्थित गूदरगढ़ा तालाब के पास वर्षों से क्षतिग्रस्त नाली अब हादसों का सबब बनने लगी है। आयेदिन साइकिल और बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को भी एक ई-रिक्शा नाली में गिरकर पलट गया, जिससे चालक घायल हो गया। क्षतिग्रस्त नाली को बनवाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने पालिका प्रशासन से मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मोहल्ले की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं...