भभुआ, दिसम्बर 13 -- बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने से यात्रियों को हो रही कई तरह की परेशानी, खुली जगह में खड़े होकर बसों का करते हैं इंतजार सफाई, जलजमाव, प्रकाश, शेड सहित अन्य पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं अनुपलब्ध रोजाना वाराणसी, रांची, पटना एवं अन्य स्थानों के लिए यहां से खुलती हैं बसें (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा अखलासपुर में अंतराज्जीय बस पड़ाव में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इस बस पड़ाव में पेयजल, सफाई, प्रकाश, यात्री शेड, जलनिकासी आदि जरूरी सुविधाएं पर्याप्त नहीं है। जबकि इस बस पड़ाव से झारखंड के रांची, हजारीबाग, उत्तर प्रदेश के वाराणसी व बिहार के पटना समेत आरा, बक्सर, सासाराम एवं अन्य स्थानों के लिए प्रतिदिन बसें रवाना हैं। लेकिन, इस बस पड़ाव में आनेवाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल नहीं रखा ज...