गिरडीह, नवम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खेतको स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र समस्याओं से जूझ रहा है। इलाज के लिए समुचित संसाधनों का यहां अभाव है। साथ ही आवश्यक दवाईयों की भी कमी है। स्वास्थ्य उपकेंद्र की समस्याओं के प्रति विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। साथ ही सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। मुखिया शालीग्राम प्रसाद ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग सीएस से की है। इसे लेकर उन्होंने सीएस को मांग पत्र लिखा है। जिसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उसके समाधान की दिशा में पहल किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं सहित बीमारी की हालत में अन्य ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ता है। प्रसव हेतु...