रुडकी, जुलाई 6 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर की रविवार को मासिक बैठक हुई। जिसमें शहर की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि अब जो भी समस्या होगी, उससे संबंधित विभाग व अधिकारी का घेराव कांग्रेस करेगी। बैठक के दौरान कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक शहर की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रुड़की में समस्याओं का अंबार है। लेकिन भाजपा सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी शहर के लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे है। भाजपा समस्याओं को लेकर बेपरवाह है। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि पिछले महीने का...