भभुआ, अक्टूबर 13 -- रोड जाम, अतिक्रमण, उच्च शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहे शहर के लोग वर्षों से झेल रहे जलजमाव की समस्या से किसी ने नहीं दिलाई है मुक्ति 25 वार्ड हैं नगर परिषद क्षेत्र में 50 हजार अधिक है आबादी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। समस्याओं से जूझ रहे भभुआ शहर के मतदाता इस बार के विधानसभा चुनाव में मुद्दों पर मतदान करेंगे। शहर के मतदाता कहते हैं कि इस बार के चुनाव में वह उन्हीं को वोट देंगे, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला दिखेगा। अब तक किसी ने शहर को जलनिकासी की समस्या से मुक्ति नहीं दिलाई है। शहरवासी सिर्फ एक समस्या से नहीं जूझ रहे हैं। कई वार्ड की गलियां टूटी हैं। पेयजलापूर्ति की पाइप फटी है। उच्च शिक्षा की सरकारी सुविधा पर्याप्त नहीं है। इन कारणों से हर तबका के लोग परेशान रहते हैं। शहर का दायरा बढ़ा। टैक्स बढ़ा। कई बार...