अयोध्या, सितम्बर 20 -- रुदौली। नवरात्रि दुर्गा पूजा और रामलीलाओं के मद्देनजर नगर पालिका परिषद से मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। रवि प्रकाश गुप्त ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में नयागंज पुलिस चौकी के समीप सड़क पर लगे हुए सीमेंट के खंभों में लाइट नहीं है। पूरे गुलाम मख्दूम मोहल्ले में नितिन आर्य के घर के पास लोहे के खंभे में भी लाइट नहीं लगी है। इंडिया मार्का हैंडपंप और प्रदीप हलवाई के घर के बगल वाला हैंडपंप खराब हैं। हिंदू इंटर कॉलेज के पास दुर्गा पंडाल के सामने सड़क पर गड्ढा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...