मधेपुरा, सितम्बर 23 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठकसांसद दिनेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। दिशा के अध्यक्ष सह सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि नवरात्र का पहला दिन है और समीक्षा से अच्छे परिणाम आते हैं। जनप्रतिनिधि समस्याएं उठाते हैं और प्रशासन संज्ञान लेते हुए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि कार्य में मुस्तैदी होना चाहिए और शिकायत का निष्पादन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जिले की सभी योजनाओं की चर्चा होती है। इससे कार्य में प्रगति होती रहती है। बैठक में पूर्व की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। सदस्यों ने कई समस्याओं से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की गयी कि सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कै...