सिद्धार्थ, जून 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित कलकट्रेट परिसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी को सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की मौजूदगी में हुए धरने में कार्यकत्रियों ने विभागीय उपेक्षा और तकनीकी दिक्कतों को लेकर नाराजगी जताई। कार्यकत्रियों ने एक स्वर में कहा कि तकनीकी दबाव और संसाधनों की कमी के बीच जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल होता जा रहा है। विभागीय जिम्मेदार कोई ध्यान नही दे रहे है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हुआ तो फेस अथेंटीकेशन, आधार सत्यापन और पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन फीडिंग प्रभावित हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। संगठन...