मैनपुरी, फरवरी 1 -- एसपी गणेश प्रसाह शाह के निर्देशन में शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर 45 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपति को केंद्र पर दंपति को बुलाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समझाया। तीन पत्रावली पर सुलह समझौते के आधार पर विदा दी गई। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पहली पत्रावली में नीलम पुत्री प्रभु दयाल निवासी नगला मनी औंछा की शादी अरुण कुमार पुत्र राजू निवासी कटरा समान के साथ अप्रैल 2019 में हुई थी। आपसी मनमुटाव के चलते यह 9 माह से अलग रह रहे थे। केंद्र के सदस्यों ने दंपति को आमने सामने बैठाकर उनकी समस्या का समाधान किया और साथ रहने के लिए राजी किया। दूसरी पत्रावली में रिंकी पुत्री स्व. अहिवरन सिंह निवासी फतेहपुर बेवर की शादी चंद्रशेखर पुत्र चुन्नीलाल निवासी छाछा भोगांव के साथ 2008 में हुई थी।...