बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई में शिक्षक समस्याओं को लेकर कैंप कार्यालय डीएवी इंटर कॉलेज में बैठक की गई। जिसमें लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों के समस्याओं का समय से समाधान न होने पर मंगलवार को लेखा कार्यालय का घेराव करने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय मंत्री भगवती प्रसाद शुक्ल व संचालन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने किया। जिला महामंत्री मोहम्मद मारूफ खान ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए बैठक के एजेंट पर चर्चा किया। बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक के कार्य व्यवहार से संघ पदाधिकारी शिक्षकों में काफी आक्रोश रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात लेखाधिकारी कार्यालय में समय से नहीं बैठने नहीं हैं और अमर्यादित व्यवहार भी करत...