हरदोई, मार्च 11 -- बेनीगंज। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला सचिव सत्यप्रकाश तिवारी, सत्यम जिला अध्यक्ष इम्तियाज अली के निर्देशन पर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अहिरोरी खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया दस दिनों में सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है। अन्यथा बहुत जल्द विकास खण्ड अहिरोरी कार्यालय में बीडीओ का घेराव किया जाएगा। दिये गये बिंदू में महीनकुंड में बन्द नलकूप को चालू कराने की मांग की गई है। जल जीवन मिशन की पानी की टंकी से जलापूर्ति शुरू कराने, ग्राम पंचायत बानेकुइया में टुटे पड़े नाली खड़ंजा व आम आदमी के दरवाजे पर भरा कीचड़ आदि की समस्याओं का समाधान की मांग की गई। इरफान ब्लॉक अध्यक्ष, रजनी ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण, ब्...