बेगुसराय, जुलाई 13 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार के सिमरिया धाम आने पर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के सदस्य सीएम से मिलकर अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओ से उन्हें अवगत करवाएंगे। समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि अपर समाहर्ता व समाहर्ता के द्वारा किसानों की जमीन को छीनकर सरकारी घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत किसानों की 40 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर्यटन विभाग को दे दी गयी है। मौके पर किसान अनिल सिंह, महिंद्र सिंह, मुकेश राय, पुनपुन सिंह, सरोज कुंवर, नंदन कुमार, अमरेश मिश्र, दिलीप सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...