मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- ठेका सफाई व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं के विरोध में नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। मेयर और नगर आयुक्त के बोर्ड बैठक में पहुंचे पर उनका घेराव सफाई कर्मियों ने किया। नगर निगम हाथ हाथ के नारे लगाए। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि महिलाओं को सफाई के लिए सुबह साढ़े चार बजे बुलाना बंद किया जाए। सफाई कर्मचारियों ने इसके बाद अपर नगर आयुक्त का घेराव किया। उधर नगर निगम बोर्ड की बैठक निर्धारित समय से पौने दो घंटे देर से शुरू हो सकी। कांग्रेस पार्षदों ने किया बैठक में देरी पर बायकॉट नगर निगम की मीटिंग सुबह 11बजे शुरू होनी थी। जब देर होने लगी तो कांग्रेस पार्षदों ने अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में मीटिंग का बायकॉट किया। कुछ देर बाद मेयर और नगर आयुक्त के पहुंचने के बाद करीब 12.50 पर मीटिंग शुरू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...