सिद्धार्थ, मई 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में जिला सम्मेलन व आमसभा की बैठक संपंन हुई। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि सीडीएफयूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि सभी व्यवसाईयों को दवा की नई नीति के बारे में जानना चाहिए। सुझाव देते हुए कहा कि लाइसेंस रिनीवल/ रिटेनशन को नए पोर्टल ओएनडीएनएस के बारे में जानकारी रखें। दवा व्यवसायी समस्याओं को लेकर संगठित रहें, तभी निदान संभव है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के पर्ची पर बिल जरूर दें और दवाओं की खरीदारी भी बिल के ही माध्यम से करें। सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने दवा व्यवसाइयों से कहा कि दवाओं की बिक्री व मेडिकल स्टोर का संचालन नियमानुसार करें। किसी भी व्यवसायी का शोषण बिल्कुल भी होने नहीं दिया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध...