फतेहपुर, अप्रैल 10 -- फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई भिटौरा ने बीएसए को ज्ञापन देकर शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। भिटौरा प्राशिसं ब्लाक के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों के चयन वेतनमान की प्रक्रिया लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण‌। भीषण गर्मी के कारण बच्चों और शिक्षकों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शैक्षणिक अवधि को कम करते हुए छात्र हित में विद्यालय का समय परिवर्तन किया जाये। लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन बहाल एवं कई शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश निर्गत करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से विस्तृत वार्ता करते हुए विभिन्न मांगों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की मांग। बीएसए भारती त्रिपा...