बलरामपुर, जुलाई 16 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान की मांग की है। संघ प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान एवं जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने लेखाधिकारी विवेक पांडेय से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक समस्याओं के समाधान को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र दिया है। इनमें मुख्य रूप से वर्तमान सत्र में एक ही पद पर 10 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके अध्यापकों को सत्र 2025-26 में चयन वेतनमान प्रदान करने, मध्यान भोजन के तहत विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में कन्वर्जन कास्ट एवं फल की लागत उपलब्ध कराने, अनुदेशक व शिक्षामित्रों...