बलरामपुर, नवम्बर 22 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की प्रमुख व्यापारिक एवं जन समस्याओं को लेकर व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्ता की अगुवाई में ईओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के निदान किए जाने की मांग की। ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्ता ने बताया कि बैठक में सहालग के दौरान व्यापारी समुदाय के हितों की हर हाल में ख्याल रखे जाने व अनावश्यक रूप से परेशान न किए जाने की बात कही। नगर महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि मांग पत्र में मुख्य मार्ग जहां अत्यधिक भीड़ रहती है वहां से लावारिस सांड़ों व जानवरों को हटाया जाए। नगर में नाले नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के साथ...