बलरामपुर, अगस्त 3 -- बलरामपुर, संवाददाता। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई प्रतिनिधि मंडल शिक्षक समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की है। उन्होंने शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग बीएसए से की है। संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान 10 वर्ष की सेवा एक ही पद पर पूरी कर चुके शिक्षक साथियों को चयन वेतनमान देने की मांग की है। बीते वर्ष शिक्षकों का चयन वेतनमान नहीं लगा था उन्हें लगाने, विद्यालय में एमडीएम कन्वर्जन कास्ट एवं रसोइयों का मानदेय समय से भेजने के साथ अन्य कई बिंदुओं पर प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा करते हुए शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग की है। बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन...