महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी में ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना रहा कि लापरवाही से गांव कूड़े-कचरे के ढेर में तब्दील हो चुका है। मेढ़ई, प्रकाश, अंकित, आकाश, विशाल, आशीष, दीपक, राजन, विशाल गुप्ता, राजकुमार, राहुल, विजय आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अधिकांश सड़कें कच्ची हैं। जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे तेज दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कई हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। गांव में फागिंग और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। स्ट्रीट लाइट के अभाव में गांव की गलियां रात के अंधेरे में डरावनी हो जाती हैं। कई बार शिकायत के...