कुशीनगर, सितम्बर 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षा एवं शिक्षकों की 29 सूत्रीय समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर डीआईओएस कार्यालय परिसर में हुंकार भरी। पदाधिकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता को सौंप को शीघ्र समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ठकुराई गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश नायक ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में लंबित शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत करने तथा जनपद प्रयागराज के शिक्षकों की 29 बिंदुओं में सामूहिक तथा व्यक्तिगत प्रकरणों का निस्तारण जरूरी है। कहा कि सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति गंभीर नहीं है। यह सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय लगातार उलझाती जा रही है। इस सरकार न...