रामपुर, सितम्बर 10 -- प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को खेती-बाड़ी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंप कर चेतावनी दी है कि यदि तत्काल समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया जाएगा। मंगलवार को किसान संघ कार्यकर्ता ब्लाक अध्यलश सोहन प्रकाश के नेतृत्व मे खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बी डी ओ को सौंप कर अवगत कराया कि के नेताओं क्षेत्र मे नकली कीटनाशक, बीज और खाद की बिक्री के कारण खरीब और रबी सीजन की फ़सलों मे किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे।इसके अलावा, भारी वर्षा से प्रभावित इलाकों में किसानों की फसल बर्बाद ...