सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय किसान यूनियन (जनकल्याण) के प्रदेश प्रभारी यार मोहम्मद चौधरी के नेतृत्व में बांसी तहसील परिसर में समस्याओं को लेकर बुधवार को धरना दिया गया। धरना के बाद एसडीएम बांसी को ज्ञापन सौंपा गया। समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि आय, जाति, निवास के नाम पर धनउगाही पर अंकुश लगाया जाए,असंक्रमणीय से संक्रमणी करने के लिए धनराशि हल्का लेखपालों द्वारा किसानों से वसूली जाती है उसपर तत्काल रोक लगाई जाए। खारिज दाखिल व वरासत के नाम पर धन उगाही पर रोक लगाई जाए, सरकारी निर्धारित शुल्क के हिसाब से खतौनी 15 रुपये में दिलाई जाए। तहसील में नामांतरण की कार्यवाही में काश्तकारों से अनावश्यक धनउगाही की जा रही है विशेषकर नायब तहसीलदार कार्यालय में जिसे तत्काल बंद कराया जाए। प्रतापपुर स...