मेरठ, नवम्बर 7 -- दौराला। लावड़ नगरपंचायत पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की। समस्याओं के निस्तारण को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा के लावड़ मंडल अध्यक्ष धीर सिंह सैनी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन सैनी कार्यकर्ताओं के साथ नगरपंचायत पहुंचे और अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा से मुलाकात की। भाजपाइयों ने राम तालाब के पास से कूड़े के ढेर का निस्तारण, वार्ड 14 में बने श्मशान के मरम्मत कार्य, निराश्रित पशुओं को सुरक्षित गोशाला पहुंचाने, नगरपंचायत क्षेत्र के बंद पड़े शौचालयों को खुलवाने, खराब पड़े हैंडपंप और वॉटर कूलर ठीक कराने आदि की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान शिवम सैनी, विनोद जाटव, सोनू जाटव, सूरज, मोंटी, सुनील, साईम रिजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...