बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के तहसील अध्यक्ष जगबीर भाटी के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।तहसील अध्यक्ष जगबीर भाटी ने बताया कि जनपद में यूरिया खाद की भारी कमी चल रही है। हालात यह हैं कि खाद दुकानदार यूरिया के साथ जबरन कीटनाशक व अन्य दवाइयां लेने को मजबूर कर रहे हैं। दवा न लेने पर किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या भी लगातार गंभीर होती जा रही है। खेतों में खड़ी फसलों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं क...