बदायूं, जुलाई 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर यादव के नेतृत्व में बुधवार को किसानों की मासिक बैठक ब्लाक परिसर में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। बाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत को सौंपा। भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर सिंह ने कहा कि सरकार जहां सरकारी स्कूलों को कम छात्र संख्या की बात कहकर मर्ज कर रही है, लेकिन इस फैसले से छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। क्योंकि गांव का स्कूल बंद होने से दूसरे गांव तक नौनिहाल पहुंचने में असमर्थ रहेंगे। इससे वह शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। वहीं बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। सफाईकर्मी गांवों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हिंदी हिन्...