उरई, दिसम्बर 15 -- कालपी। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भी भागीदारी की है। गत सप्ताह पहले भाकियू के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह उर्फ राजू ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह को पत्र सौपा था जिसमे उन्होनें समस्याओं का निस्तारण न होने पर 15 दिसम्बर से अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया था और सोमवार से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष के मुताबिक वह काफी दिनों से किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौपते आ रहे हैं लेकिन किसानों की समस्याए कम नहीं हुई है। उनकी माने तो गत दिनों बाढ और बारिश से किसानों की खरीफ की फसले पूरी तरह से नष्ट हो गयी थी लेकिन शासन ने उन...