पीलीभीत, अगस्त 31 -- अमरिया, संवाददाता। ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और कहा कि किसानों की जो समस्याएं हैं। उसको जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा। ज्ञापन में ब्लॉक क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य को शासन द्वारा भेजा गया मानदेय एवं क्षेत्रीय सचिवों द्वारा तत्काल सदस्यों के बैंक खातों में भिजवाया जाए। सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव की गलियों में नंबर दीवारों पर चस्पा कराकर दैनिक डायरी के तहत प्रतिदिन रोस्टर के तहत सफाई कराई जाए । ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत...