शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के पदाधिकारियों ने एसडीएम जीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बुधवार को तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना नीति के आधार पर कराया जाए। गन्ना किसानों को प्रेस्मैट चीनी मिल से छूट पर उपलब्ध कराई जाए। चीनी मिल के सामने गन्ना लाने वाले किसानों के लिए हाईवे पर अंडर पास बनवाया जाए। अंडरपास नहीं होने की वजह से गन्ना किसानों को रांग साइट में आकर चीनी मिल जाना पड़ता है जिससे हादसे होते हैं। खुदागंज के मुड़िया चक गाँव में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं जिनको ठीक कराया जाए। उन्होंने इन समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं को लेकर...