लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा पुनर्भू ग्रंट में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य विनोद भारती ने की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण बरसात के दिनों में पूरा गांव तालाब में तब्दील हो जाता है। नाली-नाले व सड़क की समुचित व्यवस्था न होने से घरों व रास्तों पर कीचड़ भरा रहता है। खाली पड़े प्लॉटों में गंदगी और पानी जमा रहने से आए दिन बीमारियां फैल रही हैं। विनोद भारती ने कहा कि तहसील से चंद कदम की दूरी पर होने के बावजूद यहां की समस्याओं पर न एसडीएम ध्यान देते हैं और न ही खंड विकास अधिकारी। कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बाद भी हालात जस के तस बने हैं। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति म...