पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी 12 सत्री मांगों को लेकर कोतवाली रोड पर जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील में धरना दिया। इस दौरान वहां पहुंचे नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को जनसमस्याओं को लेकर तहसील, कोतवाली रोड पर मार्च निकाला। उसके बाद तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्रों को लाभ न मिलना, राशन कार्ड संबंधित समस्या, आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। किसानों की खतौनी में आ रही समस्या,देश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर सरकारी भर्ती की मांग, पूरनपुर ब्लाक रोड से ...