सीतापुर, अगस्त 4 -- सीतापुर , संवाददाता। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडे के नेतृत्व में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की। जनपद में चल रहे चयन वेतनमान स्वीकृति के कार्य में तेजी लाने के लिए भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बात की गई। साथ ही विकास खंड खैराबाद की अवशेष पत्रावलियों के लिए भी कहा। जिसके परिणामस्वरूप बताया गया कि संबंधित पर कार्य चल रहा है, शीघ्र ही आर्डर निर्गत हो जाएगा। शिक्षामित्र से अध्यापक बने शिक्षकों से पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र जमा कराने के आर्डर निर्गत करने के लिए भी कहा गया। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि कल तक आर्डर निर्गत कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं को जिला बेसिक शिक्षा अ...