गाज़ियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एनएच-9 स्थित एरोकॉन रेनबो सोसाइटी में रविवार को स्थानीय निवासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में छत पर बच्चों के लिए बने खेलने की जगह पर टाइल लगा दिया गया है। इसके अलावा पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति, लिफ्ट खराब रहने समेत कई समस्याओं से काफी समय से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इसको लेकर बिल्डर की तरफ से कोई समाधान नहीं किया जा रहा। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। ज्यादातर समय लिफ्ट बंद रहते हैं, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गर्मी के मेंटेनेंस चार्ज भी अधिक लि...