बरेली, जून 4 -- ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के गांव कुडढा, रामपुर बुजुर्ग, आलमपुर, देवचरा, नितोई, पखुरनी आदि के प्रधानों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम एन राम को ज्ञापन सौंपा। प्रधान आदेश यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने गांव में जल जीवन मिशन के अंतगर्त बनाई गईं टंकियों का अधूरा होना तथा पाइपलाइन बिछाने को खोदी गलियों को अधूरा छोड़ने तथा घरों में टंकियों के कनेक्शन न कराने से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया। एसडीएम ने प्रधानों की समस्या का जल्द समाधान कराने के लिए जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बेदपाल साहू, कुंवर पाल, मेवाराम मौर्य, राम निवास लोधी, ओमप्रकाश शर्मा, बीडी गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...