पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बीसलपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने आवश्यक पंचायत तहसील में जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में की। समस्याओं को लेकर ज्ञापन अपर अयुक्त प्रशासन प्रीति जयसवाल को दिया। कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। अपर आयुक्त प्रशासन प्रीती जायसवाल को ज्ञापन देकर किसानों की विभिन्न समस्यायें टाइगर रिजर्व जंगल की जाल फेसिंग, तहसीलों में लम्बित वादों का अविलंब निस्तारण कराने, किसानों की खतौनियों में अंश निर्धारण में भारी त्रुटियों को सही कराने, किसानों की लंबित विरासतों व दाखिल-खारिजों को अविलंब कराने, जल जीवन मिशन के तहत खुदी सड़कों को सही कराने, जल जीवन मिशन के तहत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के मुद्दे पर मांगे रखीं। बरखेड़ा चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना दिलाने की मां...