बागपत, जुलाई 21 -- दोघट कस्बे में रविवार को पूर्व सैनिक संगठन की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए चरणसिंह ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने एवं नशाखोरी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने पर ही समाज आगे बढ़ेगा। समाज में शिक्षा पर जोर दिया जाए। बैठक में वीरांगनाओं की समस्याओं व आर्मी हॉस्पिटल यूनिट बनाने, कैंटीन की दूसरी मंजिल का भवन तथा कैंटीन में इन्वेंटर लगवाने की मांग की। सैनिकों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल डीएम बागपत से मिलेगा। बैठक का संचालन सुरेशपाल ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, सत्यवीर, जयप्रकाश, रामनिवास, सतेंद्र कुमार, जयकुमार, सोहनलाल, ओमसिह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...