संतकबीरनगर, दिसम्बर 16 -- संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने नगर की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने डीएम से समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर का बगिया मोहल्ला अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां पर बाहरी लोग किराये पर रह रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर बाहर निकाला जाए और गरीबो को दुबारा आवास आवंटित किया जाए। शहर की सम्बद्ध राशन की दुकानों को समाप्त किया जाए और मोहल्ले में ही लोगो को आसानी से राशन वितरण किया जाए। शहर में सब्जी मंडी से आगे नगर पालिका की बनी दुकानों पर लोगों का अवैध रूप से कब्जा है। यह सब कुछ पालिका ईओ की रजामंदी से हो रहा है। दुकानों का अवैध मुक्त कराया जाए और जरुरतमंद को आवंटित किया जाए। इसके अलावा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों ...