बिजनौर, फरवरी 11 -- तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसाने की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। अवनीश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में जारी धरने का संचालन अजीत सिंह ने किया। किसान जालपुर बिजली घर शीघ्र बनाए जाने, नांगल- भागुवाला नहर मार्ग शेरपुर अभी को चमरौला तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनवाए जाने, परमिट होने के बाद भी वन विभाग राजगढ़ रेंज पशु चराने नहीं देने, एन एच पर कल्हेड़ी उतार-चढ़ाव का रास्ता दिये जाने, किसाने की जमाने की पैमाइश कराए जाने की मांग की गई, मुकेश कुमार कानूनगो पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कानूनी कार्यवाही करने व हटाये जाने की मांग उठाई, चीनी मिलों पर छापामारी कर घटतौली की जांच कराने की मांग उठाई । ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, प्रांतीय नेता अजय कुमार, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्...