लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन ने मांगे न माने जाने से आहत होकर सदर चौराहा इंदिरा पार्क में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। भारतीय दिव्यांग यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने अपने तमाम साथियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। झमाझम बारिश के बीच दिव्यांगजन अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। पहले दिन में कोई भी अधिकारी वार्ता करने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। यूनियन का कहना है कि ज़ब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मोहम्मद जावेद, अमित, रियाजुद्दीन, वसीम अहमद, मिथिलेश कुमार, रामनिवास, अंसार, सुधीर, नबी अहमद, मुख्तार अहमद. आदि दिव्यांगजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...