प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत की समस्याओं के निस्तारण को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू डीएम शिव सहाय अवस्थी से मिले। आशुतोष जायसवाल ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत मानिकपुर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे और गंगा तट पर बसा है। ऐतिहासिक, धार्मिक दृष्टि से यह नगर बहुत महत्वपूर्ण है। यहां पर गंगा मैया के साथ सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी मंदिर, राजा मानिकचन्द्र का किला स्थित है। वर्ष में तीन बड़े मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा भी हर माह धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। रेलवे स्टेशन से गंगा घाट तक की टूटी सड़क, अर्बन हेल्थ सेंटर बनाने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...