आजमगढ़, जुलाई 1 -- आजमगढ़,संवाददाता। शिक्षकों की विभिन्न समस्या और डीआईओएस कार्यालय फैले भ्रष्टाचार को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारण जानबूझ कर पैसे के लिए लटकाया जाता है। किसी भी पटल पर बाबू बिना पैसे लिये कोई कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर जो पदोन्नति की गयी हैं, उसमें अधिकतम शिक्षकों से भारी धनराशि लेकर पदोन्नतियॉ की गयी हैं। उन्होंने कहा कि जो पत्रावली पहले प्राप्त होती है,उसका निस्तारण पहले होना चाहिए। किन डीआईओएस ने इस सिद्धान्त की अनदेखी करते हुए ...