हल्द्वानी, जुलाई 26 -- - स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को लेकर दिए गए विभागीय निर्देश, समिति ने जताया आभार हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के निर्देश और वरिष्ठ नागरिक परिषद उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा (दर्जा राज्य मंत्री) की पहल पर शनिवार को डीएम कैंप कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के शिष्टमंडल के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम, एसपी सिटी, नगर आयुक्त, सीएमओ, समाज कल्याण अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे और महामंत्री डीके पांडे के नेतृत्व में समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। स्वास्थ्य शिविर, गोल्डन कार्ड सुविधा, पुलिस हेल्पलाइन, अलग काउंटर, गोधन व्यवस्था, टैक्सी सेवा, ट्रैफिक समाधान जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एक अक्तूबर को अंतर्रा...