चक्रधरपुर, दिसम्बर 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल सहित स्थानीय मुद्दों सहित ट्रेनों के लेटलतीफी परिचालन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य राम लाल मुंडा ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि ट्रेनों के लेटलतीफी से चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा सहित आसपास के इलाकों के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, मजदूर काम करने के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं और लेट से पहुंचने पर उन्हें काम नहीं मिलता है। इसके अलावा रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल मैदान के सड़क पर गेट लगा दिए जाने से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया और इसका त्वरित समाधान का निवेदन किया। डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे स्कूल मैदान के गेट जाकर इसकी जांच...