हापुड़, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही कहा कि वह विद्यालय का अवकाश होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिले के शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में हर दिन क्रमिक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। विद्यालय के कुछ शिक्षक हर दिन अपने विद्यालय अवकाश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि कार्यालय के लिपिक बिना अवकाश के कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। जिससे कार्य समय नहीं हो पाता। शिक्षकों की एनपीएस कटौती उनके वेतन से प्रत्येक माह हो जाती है। लेकिन वह धनराशि संबंधित के प्रान खातों में नहीं भेजी जाती। कई महीने से धनराशि की कोई प्रविष्टि नहीं हुई। यह गंभीर वित्त...