बेगुसराय, सितम्बर 18 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बेगूसराय जिला ड्राइवर महासंघ की बैठक गुरुवार को दौलतपुर में हुई। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंड से आए ड्राइवरों ने भाग लिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि सरकार ड्राइवरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य राज्यों में ड्राइवरों को मिलने वाली सुविधा बिहार सरकार द्वारा नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर पुलिस एवं आम जनता ड्राइवर के साथ मारपीट करती है। ड्राइवर की मौत होने पर उसके परिजन को सहायता राशि नहीं दी जाती। इसके लिए उनका संगठन संघर्ष कर रहा है। उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाना है। संगठन की मुख्य मांगों में सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मौत को आपदा की घटना मानकर उसके परिजनों को सरकार 5 लाख रुपए की सहायत...