बिजनौर, जून 26 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कोषाधिकारी ए तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजय शंकर तिवारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल को जिला कोषाधिकारी ने चयन वेतन में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। दूसरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विद्यालयों को मर्ज करने पर आपत्ति जताई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष असीम कुमार चौहान तथा ब्लॉक मोहम्मदपुर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी का प्रतिनिधिमंडल जिला कोषाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने चयन वेतन मन में आ रही परेशानी के बारे में उन्हें जानकारी दी। जिला अध्य...