आजमगढ़, सितम्बर 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज कस्बा स्थित श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को कक्ष भवन, शौचालय न होने और ब्लैक बार्ड की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्य का विरोध किया। छात्रों के साथ ही शिक्षक भी प्रधानाचार्य के खिलाफ हो गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुस्तकालय के लिए मिला पैसा पुस्तकालय में नहीं लगाया गया। इस दौरान पठन-पाठन ठप रहा। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए छात्र प्रधानाचार्य कक्ष के पास पहुंच गए और समस्याओं के निदान की मांग करने लगे। कुछ शिक्षक भी छात्रों के समर्थन में खड़े हो गए। प्रधानाचार्य पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने से विवाद बढ़ता देख विद्यालय कैंपस में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद किसी तर...