रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में सत्र 2022-26 के छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। छात्रों ने समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए परीक्षा नियंत्रक को मांगपत्र सौंपा। छात्र नेता सिद्धांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। छात्रों ने सेमेस्टर 3 और 4 का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने की मांग की। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से सत्र को ससमय पूरा करने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो। प्राचार्य और परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। मौके पर सिद्धांत श्रीवास्तव, अमन साहू, प्रियांशु रंजन, आकुल श्रीवास्तव, आयुष रंजन व अ...