अररिया, अगस्त 29 -- रानीगंज। एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बसेटी पंचायत के वार्ड संख्या चार में विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में कमलेश्वरी यादव, भानु चौधरी, सदानंद शर्मा, सुरेश कुमार, कमली देवी, शंकर यादव, जुली देवी, सुलोचना देवी आदि ने बताया कि बसेटी पंचायत के वार्ड चार में विकास काम नहीं हो रहा है। सड़कें नहीं बन रही है। आगनबाड़ी में बच्चे की पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है। वार्ड में अबतक सोलर लाइट नहीं लगाया गया है जबकि पंचायत में सभी जगह लग गया है। वार्ड चार में नलजल का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना था की बसेटी पंचायत के वार्ड चार में ठीक से काम नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि इस वार्ड में आकर वरीय अधिकारी खुद जांच करें कि इस वार्ड में विकास कार्य ...